Holi 2025 : इस बार 14 मार्च को होली (Pappu Yadav)और जुमे की नमाज एक साथ है। इसे लेकर पुलिस की टेंशन बढ़ गई है और कुछ राजनीतिक दल बयानबाजी भी करने लगे हैं। वहीं इस पर पूर्णिया ( Purnia)से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav)का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि देश में सभी पर्व साथ मिलकर बनाए जाते हैं। चाहे होली हो या फिर ईद। उन्होंने माहौल खराब करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी राजनीति कम कीजिए। पप्पू यादव ने कहा कि कुछ लोगो के पास काम नहीं है.. और ऐसे लोग हिंदू -मुसलमान जैसी बात करते हैं।इस पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। उन्होने कहा कि इससे गलत लोगों को तवज्जो मिल जाती है। पप्पू यादव (Pappu Yadav)ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप मुद्दों पर तो बात करते नहीं हैं लेकिन जब चुनाव आते हैं तो बहादुर बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि.विपक्ष के लोगों को सलाह देता हूं ऐसी हरकत करने वालों पर ध्यान ना दें, ऐसे लोगों को हीरो ना बनाएं । पप्पू यादव ने कहा कि सभी धर्मों को पूरी आजादी है वो अपना पर्व पूरी श्रद्धा से मना सकते हैं। Holi 2025
#Holi2025 #pappuyadavonfestivals #pappuyadavonbjp #parliamentbudgetsession2025 #pappuyadavonholicelebrations #pappu Yadav #holicelebration #happyholi2025 #juma
~HT.97~CO.360~ED.106~